Madhya Pradesh Mukhymantri Tirth Darshan Yojana 2023 के लाभ, तीर्थ स्थलों की सूचि, online Registration, Starting of Travelling Date
Madhypradesh Mukhymantri Tirth Darshan Yojana – मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2023 मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से तीर्थ यात्रा में रुचि रखने वाले वरिष्ठ नागरिक बिना किसी वित्तीय बाधा के तीर्थ यात्रा कर सकते हैं। 60 वर्ष से अधिक आयु के मध्य प्रदेश के किसी भी नागरिक को सरकार की ओर से मुफ्त तीर्थयात्रा प्राप्त होगी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2023 के अनुसार, 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिक या 60% से अधिक विकलांग भी अपनी देखभाल के लिए एक सहायक ला सकते हैं।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2023 से जुडी साडी जानकारी देंगे। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा सेवाएं प्रदान करने के लिए शुरू किया गया हे। यह योजना मध्यप्रदेश सरकार, धार्मिकण्यास एवं धर्मस्व विभाग और इणिडयन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिस्म कॉर्पोरेशन के द्वारा संचालित हे। इस योजना के तहत, राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त में भारत के किसी भी पवित्र स्थान की तीर्थ यात्रा करने का अवसर मिलता है। योजना के तहत तीर्थ यात्रा के दौरान होने वाले सभी खर्च जैसे तीर्थ पर जाने की व्यवस्था, भोजन खर्च, आवास की सुविधा और तीर्थ स्थल पर अन्य सुविधाएं सरकार द्वारा प्रदान की जाती हैं। योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग या 60% से अधिक की विकलांगता दर वाले लोग भी अपने साथ देखभाल करने वाला ले जा सकते हैं।
हवाई माध्यम से भी कर सकेंगे तीर्थ यात्रा :
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा वरिष्ठ नागरिको के लिए चलित मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना २०२३ के लिए एक नई घोषणा की गई है जिसके अंतर्गत अब राज्य के वरिष्ठ नागरिक बस और रेल यात्रा के साथ अब हवाई यात्रा के द्वारा भी तीर्थ स्थलों की यात्रा कर सकेंगे। इसके घोषणा के तहत नए वर्ष में अब हवाई तीर्थ दर्शन यात्रा प्रारंभ होगी।

एम.पी तीर्थ दर्शन योजना 2023 के अंतर्गत तीर्थ स्थल की सूचि इस प्रकार हे।
(अ) परिशिष्ट (एक) –
- श्री द्वारकापुरी
- बद्रीनाथ
- जगनाथपुरी
- केदारनाथ
- हरिद्वार
- वैष्णोदेवी
- वैष्णोदेवी
- तिरुपति
- शिर्डी
- अजमेर शरीफ
- काशी (वाराणसी)
- श्रवणबेलगोला
- गया
- अमृतसर
- सम्मेद शिखर
- रामेश्वरम
- मध्य प्रदेश के तीर्थ स्थल – उज्जैन, मेहर, श्री रामराजा मंदिर ओरछा,चित्रकूट,ओंकारेश्वर, महेश्वर और मुडवारा
- कामाख्या देवी
- वेलाकानी चर्च (नागपट्टनम)
- गंगासागर
- पटना साहिब
- गिरनार जी
Table of Contents
(ब) परिशिष्ट (दो) –
- रामेश्वरम् – मदुरई
- तिरुपति – श्री कालहस्ती
- द्वारका – सोमनाथ
- पूरी – गंगासागर
- हरिद्वार – ऋषिकेश
- अमृतसर – वैष्णोदेवी
- काशी – गया|
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना : Schedule
तीर्थ दर्शन योजना का एक नया चरण शुरू होगा। इस योजना के अंतर्गत तीर्थ दर्शन की पहली ट्रेन २१ जनवरी २०२३ को इंदौर के डा. अंबेडकर नगर स्टेशन से रामेश्वरम तीर्थ के लिए रवाना होगी। इस योजना के तहत २९ मार्च २०२३ तक कुल २० ट्रेनें चलाई जाएंगी जो कि अलग-अलग तीर्थ स्थानों के लिए रवाना होंगी। राज्य के सभी वरिष्ठ नागरिक जो जाना चाहते हैं इस योजना के तहत तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं। इन ट्रेनों में अंदाजित २०००० बुजुर्ग यात्री तीर्थ यात्रा का लाभ ले पाएंगे। ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है जो कि निम्नलिखित है:



तीर्थ दर्शन योजना 2023 के तहत 6 से 11 अक्टूबर तक रवाना किए जाएंगे तीर्थयात्री:
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना २०२३ के अंतर्गत सरकार पात्र नागरिको को अलग-अलग तीर्थ स्थलों के दर्शन करवाएगी । इस योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य के १७ जिलों से ५००० तीर्थ यात्री तीर्थ यात्रा के लिए रवाना किये जाने की योजना हे। जो अलग-अलग ५ विशेष ट्रेनों से ६ अक्टूबर से लेकर ११ अक्टूबर तक रवाना किये जाने की योजना हे। इस यात्रा में शिवपुरी, श्योपुर, गुना, अशोक नगर से यात्री कामाख्या। मुरैना, ग्वालियर, दतिया से रामेश्वरम। बैतूल, विदिशा, सीहोर से अयोध्या-वाराणाशी। इंदौर, धार, उज्जैन से तिरुपति। बालाघाट, मण्डला, जबलपुर और डिण्डौरी से पुरी तीर्थ दर्शन के लिए यात्री रवाना होंगे।
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लाभ :
- मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ राज्य के सभी वरिष्ठ नागरिक (६० साल से अधिक आयु ) ले सकते हे।
- इस योजना से वरिष्ठ नागरिको को तीर्थ यात्रा बिना किसी खर्चे के निःशुल्क यात्रा करवाई जाएगी।
- यात्रा के दौरान होनेवाले सारे खर्चे मध्यप्रदेश सरकार द्वारा उठाये जायेगे।
तीर्थ यात्रा अंतर्गत दी जाने वाली सेवा :
- रेल से यात्रा
- खाने-पीने की व्यवस्था
- ठहरने की व्यवस्था
- आवश्यकता के अनुसार बस की यात्रा
- गाइड और अन्य बाकि सुविधा
तीर्थ यात्रा हेतु पात्रता :
- मध्यप्रदेश राज्य का मूल निवासी ही इस योजना का लाभ उठा सकते हे।
- व्यक्ति की आयु ६० साल या उससे अधिक होनी चाहिए। महिला आवेदनकर्ता के लिए इस योजना में निर्धारित आयु में २ साल की छूट दी गई हे।
- लाभकर्ता चाहे तो एक समूह बनाकर भी इस योजना अंतर्गत तीर्थ यात्रा कर सकते हे। ज्यादा से ज्यादा २५ लोग का समूह बना सकते हे।
- अगर पति-पत्नी दोनों में से केवल एक ही इस योजना के लाभपात्र हे परन्तु वे दोनों तीर्थ यात्रा पर जाना चाहे तो दोनों ही तीर्थ यात्रा पे जा सकते हे।
- ६० फीसदी से अधिक विकलांगता का शिकार व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकता हे, इसमें आयु की कोई सिमा नहीं हे।
- आवेदनकर्ता शारीरिक एवं मानसिक रूप से तंदुरस्त होना चाहिए। अगर व्यक्ति सरकार द्वारा दी गई सूचि में से किसी रोग से ग्रसित हे तो वह व्यक्ति इस योजना के पात्र नहीं नहीं बन सकता। सरकार द्वारा दी गई कुछ इस प्रकार हे :
- टीबी
- कार्डिअक
- संक्रमण
- कोन्जेशत्व
- मानसिक व्याधि
- कुष्ठ रोग
- स्वास सम्बंधित बीमारी
- अगर आवेदनकर्ता की आयु ६५ साल से ज्यादा हे और अकेला हे अथवा पति-पत्नी की आयु ६५ साल से ज्यादा हे अथवा व्यक्ति ६० फीसदी से ज्यादा विकलांगता का शिकार हे तो इस स्थिति में यात्री के साथ एक सहायक का होना अनिवार्य हे।
- अगर यात्री समूह में जाना चाहता हे तो ३-५ लोगो के समूह में एक सहायक जा सकता हे।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया :
- आवेदन के लिए सर्वप्रथम आपको तीर्थ दर्शन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप निचे दी गई लिंक के द्वारा भी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हे।
- पोर्टल में प्रवेश करने के बाद होम पेज पर दिए गए ”फॉर्म डाउनलोड करें ” के सेक्शन में से परिपत्र डाउनलोड करें।
- पत्र खुलने के बाद उसकी प्रिंट निकल लीजिये
- फॉर्म की प्रिंट निकलने के बाद उसमे पूछी गई साडी जानकारी ध्यान से दर्ज कर दीजिये।
- इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी कुछ इस प्रकार हे: पसंदित तीर्थ स्थल का चयन, आवेदनकर्ता का धर्म, आवेदक का पूरा नाम, माता-पिता का पूरा नाम, आवेदक की पति-पत्नी का नाम, मोबाइल नंबर, जिले का नाम, सहायक का नाम
- फॉर्म में सारी जानकारी भर लेने के बाद जरुरी सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को इस फॉर्म से अटैच करना होगा।
- इसके बाद आपको यह फॉर्म तहसील कार्यालय में जमा करना होगा।
- इस प्रकार आप मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हे।